ये तब की बात है
जब शब्दों के अर्थ नहीं होते थे
सिर्फ अहसास ही काफी था
कुछ कहने सुनने को.
तब तुम जैसे ओस की एक बूंद
और मैं एक कोरी स्लेट
तुम तब भी थीं थोड़ी समझदार और पूरी मासूम
और मुझ पर भी बहुत कुछ लिखा जाना था.
ये अब की बात है
तुम्हारे होठों पर अब भी टिकी है
वो ओस की बूंद पर पपड़ी बन कर
और मेरी स्लेट लिखते-मिटते जैसे घिस सी गयी है.
तब से अब तक
यूं ही चले हम भीगते सूखते
न तुम संभाल पायीं वो ओस की बूंद
और न मेरी स्लेट रही कोरी.
Rajkumar
Singh
No comments:
Post a Comment