जिंदगी मुझे आधे चांद सी लगती है
आधे वक्त पूरा होने की ख्वाहिश
आधे वक्त खुद को बचाने की कोशिश
हर वक्त कशमकश सिर्फ कशमकश
मैं अपने हिस्से का आधा चांद लेकर रोज आता हूं छत पर
इस इंतजार में कि कभी तो तुम आओगी
अपने हिस्से का चांद लेकर अपनी छत पर
और हम देखेंगे पूरणमासी की रात
आधे चांद के डोले से हर रात गिरते हैं सपने
जो देखे थे हमने और तुमने
लेकिन जिंदगी हमेशा पालकी में नहीं चलती है
हर डोली कहीं तो उतरती है
मुझे टूटा चांद भाता है
ये लंबा साथ जो निभाता है
wow bhahut badiya bade bhai keep it........
ReplyDeleteवो कैसे खुदा तेरे दर पे दे दस्तक
ReplyDeleteमुहब्बत को इबादत जो बनाए हुए सा है.